टीवी शो अनुपमा के फैमस एक्टर ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh) का मंगलवार, 20 फरवरी को कार्डियक अरेस्ट के बाद निधन हो गया. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर कुछ गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और हाल ही में कार्डियक अरेस्ट का सामना करने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, मंगलवार को 59 साल की उम्र में दिग्गज एक्टर ने अंतिम सांसे ली. ऋतुराज के करीबी दोस्त अमित भेल ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि की है.
कार्डियक अरेस्ट ने ऋतुराज की ली जान
अमित भेल ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया, 'हां कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया. उन्हें कुछ समय पहले अग्न्याशय के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, घर लौटने पर उन्हें कुछ हृदय संबंधी समस्याएं हुईं और उनका निधन हो गया.' हालांकि, ऋतुराज के अंतिम संस्कार के बारे में अभी जानकारी नहीं है. ऋतुराज सिंह के आकस्मिक निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर छाई है.
टीवी शो और फिल्मों में ऋतुराज आ चुके हैं नजर
ऋतुराज सिंह को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'कुटुंब', 'अभय 3' और 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड' जैसे शो के लिए जाना जाता है. उन्हें रूपाली गांगुली के सुपरहिट शो 'अनुपमा' में भी देखा गया था. ऋतुराज ने 'सत्यमेव जयते 2' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसी फिल्मों में भी काम किया. 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में उन्होंने वरुण धवन के पिता की भूमिका निभाई थी. फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में थीं.
ये भी देखिए: Don 3: फिल्म 'डॉन 3' में Ranveer Singh के साथ नजर आएंगी Kiara Advani, फरहान ने शेयर किया वीडियो