टीवी एक्टर रुस्लान मुमताज (Ruslaan Mumtaz) इस समय बाढ़ से प्रभावित मनाली में हैं और पिछले कुछ दिन उनके लिए बेहद कष्टकारी रहे हैं. वे वहां एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे. एक्टर ने एक वीडियो शेयर कर अपने फंसे होने कीजानकारी दी थी. वीडियो में एक्टर ने दिखाया कि सड़क के कुछ हिस्से नदी में गायब हो गए और विशाल पेड़ पानी में बह गया.
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए एक्टर ने बताया कि उन्हें अपने चारों ओर विनाश देखने के बाद खतरे के भयानक रुप का एहसास हुआ. उन्होंने कहा कि मनाली से चंडीगढ़ तक की संपर्क सड़क खत्म हो गई है और उन्हें नहीं पता कि सरकार को इसे बनाने में कितने दिन लगेंगे. रुस्लान ने कहा कि वह अगले 3 दिनों तक मनाली में फंसे रहेंगे क्योंकि उन्हें फ्लाइट लेनी होगी. उन्होंने कहा कि सड़क कोई विकल्प नहीं है क्योंकि वे कम से कम 15 दिनों तक फंसे रह सकते हैं.
रुस्लान ने आगे कहा कि, 'यह एक प्राकृतिक आपदा थी जिसे मैंने अनुभव किया और यह कुछ ऐसा था जिसे हम टीवी पर देखते हैं और कभी नहीं सोचते कि किसी दिन हम उस स्थिति में फंस जाएंगे. यह आंखें खोल देने वाला अनुभव रहा है. मैं खूद को भाग्यशाली महसूस करता हूं कि इस सबसे खराब स्थिति में भी रिसॉर्ट मालिक ने आगे बढ़कर हमारी मदद की. वे हमारे लिए रियल लाइफ हीरो हैं. मुझे कभी भी अपनी जान का डर नहीं हुआ. मुझे पता था कि मैं आरामदायक स्थिति में नहीं रहूंगा, लेकिन मेरे पास भोजन और आश्रय होगा और यही मायने रखता है.
रुस्लान ने आगे कहा, 'आज, मुझे एहसास हुआ कि परिणाम देखने में हम कितने खतरे में थे। यदि दो घंटे और बारिश होती, तो संपत्ति पानी में डूब जाती, और मैं कल्पना नहीं कर सकता कि क्या होता अगर मालिक हमें वहां से हटने के लिए नहीं कहा होता.'
ये भी देखिए: Bigg Boss: राहुल गांधी कैसे बनेंगे देश के प्रधानमंत्री?, देखिए ड्रामा क्वीन राखी सावंत का गुरु मंत्र