TV एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) ने शादी कर ली है. उन्होंने अपनी वाइफ अदिति के साथ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं. तस्वीरों में मोहित सफेद शेरवानी और वाइट पगड़ी लगाए हैं. वहीं उनकी दुल्हन अदिति भी काफी प्यारी दिख रही हैं.
ये भी देखें:7 जनवरी को रिलीज नहीं होगी RRR, कोरोना की वजह से टली फिल्म की रिलीज डेट
मोहित रैना ने तस्वीरें शेयर कर लिखा है, प्यार अपनी मंजिल पाने के लिए कोई रुकावटें नहीं देखता, ये परेशानी को पार कर लेता है, इसी उम्मीद और अपने माता-पिता के आशीर्वाद के साथ अब हम दो नहीं बल्कि एक हो गए हैं. इस नई जर्नी के लिए आप सभी के आशीर्वाद की जरूरत है. अदिति और मोहित. उनकी तस्वीरों पर फैन्स उनको बधाई दे रहे है.
मोहित रैना ने टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' से काफी लोगों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है. वहीं 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' में भी उनके रोल की काफी तारीफ की गई थी. रीसेंटली मोहित रैना ' मुंबई डायरीज 26/11 ' में नजर आए थे.