वेब कॉमेडी चैनल 'द वायरल फीवर' (TVF) के पूर्व सीईओ अरुणाभ कुमार (Arunabh Kumar) को यौन उत्पीड़न मामले में बुधवार को मुंबई की एक अदालत ने बरी कर दिया है. साल 2017 में अरुणाभ के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया गया था, लेकिन प्रॉसिक्यूशन के अनुसार कथित घटना साल 2014 में हुई थी.
अदालत ने अपने आदेश में उल्लेख किया कि, 'प्रॉसिक्यूशन द्वारा कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया गया है. यहां तक कि प्राथमिकी दर्ज करने में भी अनुचित देरी और अस्पष्टता हुई थी.'
शिकायत दर्ज करवाने वाली महिला सोशल मीडिया पर अन्य इसी तरह के आरोप लगाने वाली महिलाओं से मिली थी और कहा था कि, 'टीवीएफ संस्थापक अरुणाभ कुमार ने कंपनी में अपने कार्यकाल के दौरान कथित तौर पर उसके साथ छेड़छाड़ की थी.' जिसके बाद अरुणाभ कुमार के खिलाफ धारा 354 (A) और 509 के तहत केस दर्ज किया गया था.
अरुणाभ कुमार ने 2011 में टीवीएफ की स्थापना की थी. कई यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद, अरुणाभ ने 2017 में टीवीएफ का सीईओ पद छोड़ दिया था.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut ने Tunisha Sharma मौत मामले पर दी प्रतिक्रिया, कहा- मैं पीएम मोदी से अनुरोध करती हूं कि...