ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे लवेबल कपल्स में से एक हैं. वो अक्सर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं, जिसमें वे प्यार लुटाते नजर आते हैं. हाल में ही कपल ने दशकों से शादीशुदा होने के बाद भी डेट नाइट एंजॉय किया, जिसकी तस्वीरें ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीर में दोनों एक-दूसरे की बाहों में काफी खुश नजर आ रहे हैं.
तस्वीर शेयर कर ट्विंकल ने कैप्शन में लिखा- '2 दशकों के बाद भी वह डेट नाइट पर मुझे हंसाते हैं.' तस्वीर में जहां अक्षय ब्लैक कुर्ते में हैंडसम लग रहे हैं तो वहीं ट्विंकल अपने पति के सीने पर अपना सिर टिकाए नजर आ रही हैं. ट्विंकल अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी और अक्षय की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. नवंबर 2023 में ट्विंकल ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में खुलकर बात की थी.
जनवरी में 23वीं शादी की सालगिरह पर अक्षय ने एक इमोशनल नोट में ट्विंकल के प्रति अपने प्यार का इजहार किया और लिखा था- दो साल पहले जब आपने मुझसे कहा था कि आप फिर से पढ़ाई करना चाहते हैं, तो मुझे आश्चर्य हुआ कि क्या आपका यही मतलब था, लेकिन जिस दिन मैंने तुम्हें इतनी मेहनत करते और घर, करियर, अपने और बच्चों संभालते देखा, मुझे पता चला कि मैंने एक सुपर महिला से शादी कर ली है.'
बात वर्क फ्रंट की करें तो अक्षय कुमार एक्शन पैक्ड फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आने वाले हैं, जो 10 अप्रेल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. दोनों ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 17 जनवरी 2001 को शादी की थी. कपल को एक बेटा आरव और बेटी निताराल हैं.
ये भी देखिए: Tu Kya Jaane song out:'चमकीला' के नए गाने में दिखी दिलजीत दोसांझ और परिणीति की केमिस्ट्री