एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) अपने बेबाक बोल के लिए जानी जाती हैं. हाल में ही एक इवेंट में एक्ट्रेस ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) का इंटरव्यू लिया. इंटरव्यू की तस्वीरें ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. साथ ही एक्ट्रेस ने उन तीन चीजों के बारे में खुलासा किया जो उन्होंने सुंदर पिचाई से सीखीं. एक्ट्रेस ने उनसे भारत में पले-बढ़े होने के फायदों के बारे में बात की और बताया कि कैसे वह जमीन से जुड़े रहते हैं. दोनों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित बहुत सारे टॉपिक्स पर भी बात की.
पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'सांता ने मुझे बहुत ही प्यारा क्रिसमस गिफ्ट दिया है. आइकॉनिक गूगल सीईओ सुंदर पिचाई का इंटरव्यू करने का मौका और उनसे मैंने तीन चीजें सीखीं. 1- भारत में पैदाइश के ग्लोबल एडवांटेज क्या हैं? 2- ग्राउंडेड बने रहने और अपने गुस्से को काबू करने के लिए क्या करते हैं. 3-आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का मतलब होता क्या है. ग्लोबल आइकन के साथ किया गया इन-डेप्थ इंटरव्यू जल्द ही स्ट्रीम होगी.
इंटरव्यू में सुंदर पिचाई नेवी ब्लू सूट में दिखें तो वहीं ट्विंकल सफेद शर्ट और ब्लू पैंट के साथ ब्लू वेस्टकोट पहने हुए थीं. ट्विंकल एक एक्ट्रेस के साथ- साथ नॉवेल राइटर और फिल्म मेकर हैं और एक डिजिटल कंटेंट प्लेटफॉर्म, ट्वीक इंडिया की मालिक भी हैं. फिलहाल वो लंदन यूनिवर्सिटी के गोल्डस्मिथ्स में फिक्शन राइटिंग में मास्टर्स कर रही हैं.
ये भी देखें: FIFA World Cup 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी को लेकर इमोशनल हुईं Nora, बोली- मेरे हाईस्कूल स्टेज...