एक्ट्रेस से राइटर बन चुकी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khann) बीते शनिवार को मुंबई में अपनी बेटी नितारा (Nitara) के साथ ऑटो की सवारी की. जहां उन्हें पैपराजी ने भी स्पॉट किया वहीं ट्विंकल ने भी अपनी ऑटो सवारी वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
ट्विंकल ने अपनी इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'टीन ऐज में मुझे मेरे दोस्त रिक्शा रानी कहते थें और मुझे लगता है कि पुरानी आदतें मुश्किल से छूटती हैं.' ट्विंकल की इस वीडियो को फैंस और यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं. ट्विंकल प्रिटेंड मल्टी कलर ड्रेस में काफी कूल लग रही थी. बता दें, नितारा अक्षय और ट्विंकल की छोटी बेटी हैं. दोनों का एक बेटा भी है आरव.
ये भी देखें : Aryan Khan का पाकिस्तानी एक्ट्रेस Sadia Khan संग वायरल हुआ पोज़, कुछ दिन पहले हुए थे डेटिंग के चर्चे
हाल ही में ट्विंकल ने अपना 48वां बर्थडे फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया. कई फिल्मों में काम करने के बाद ट्विंकल ने 2001 में एक्टिंग करियर छोड़ दिया और साल 2015 में अपनी पहली बुक 'मिसेज फनीबोन्स' से लेखन की दुनियां में कदम रखा.