अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) सोमवार को अपनी शादी की 21वीं सालगिरह मना रहे हैं इस खास मौके पर ट्विंकल ने पति को विश करने के लिए एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फोटो में अक्षय-ट्विंकल एक-दूसरे की आंखों में खोए नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच में एक टेबल रखी है. फोटो शेयर कर ट्विंकल ने बताया कि यदि शादी की 21वीं सालगिरह पर अगर हम दोनों के बीच चैट होगी क्या सवाल-जवाब होंगे.
ट्विंकल ने लिखा- हमारी 21वीं एनिवर्सरी पर, हमारे पास एक चैट है.
मैं: आप जानते हैं, हम इतने अलग हैं कि अगर हम आज किसी पार्टी में मिले तो मुझे नहीं पता कि मैं आपसे बात भी करूंगा या नहीं.
वो : मैं आपसे जरूर बात करूंगा.
मैं: मैं हैरान क्यों नहीं हूं. तो क्या पसंद है? तुम मुझसे पूछोगे?
वो : नहीं, मैं कहूंगा, भाभी जी, भाई साहब, बच्चे कैसे, ठीक हैं? ठीक है नमस्ते.
ये भी देखें : Anurag Kashyap ने 'सेक्रेड गेम्स 3' के फर्जी कास्टिंग कॉल का किया खुलासा, कहा - नहीं बन रहा तीसरा सीजन
सेलेब्ससे लेकर फैंस तक इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही दोनों शादी की सालगिरह पर बधाई दे रहे हैं. सोमवार को अक्षय और ट्विंकल की शादी को 21 साल हो गए हैं. दोनों ने 17 जनवरी, 2001 को शादी की थी. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कपल की जोड़ी काफी फेमस है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल अक्षय अपनी अपकमिंग फिल्म ओएमजी 2 और रामसेतु की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा अक्षय बच्चन पांडे, रक्षाबंधन, सिंड्रैला, डबल एक्स एल, ड्राइविंग लाइसेंस, राउडी राठौर 2 में नजर आने वाले है.