Twinkle Khanna supports Deepika Padukone: एक्ट्रेस और ऑथर ट्विंकल खन्ना हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं हाल ही में वो एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 'ओपन रिलेशनशिप' वाले स्टेटमेंट के लिए अपना सपोर्ट जाहिर करती नजर आईं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के कॉलम का लिंक शेयर कर लिखा लिखा कि, दीपिका का इस तरह का अप्रोच काफी महिलाओं के लिए पॉजिटिव साबित हो सकता है.
ट्विंकल ने कहा कि 'भारत में एक 'मांगलिक' लड़की से एक्सेप्ट किया जाता है कि वो किसी पेड़ या डॉग से शादी कर ले. वहीं अगर सेम जेंडर के दो लोग आपस में शादी कर लें, तो वो भी लोगों को एक्सेप्टेड नहीं होता.'
उन्होंने लिखा - अगर आप अपने घर के लिए एक काउच (सोफा) लेने भी जाते हैं, तो शॉप में अच्छी तरह से ऑप्शंस एक्सप्लोर करते हैं. आप देखते हैं कि काउच कितना अच्छा और मुलायम है. काउच का फैब्रिक आपकी स्किन के लिए सही है या नहीं. आइरनी है कि काउच को लेकर हम इतना एक्सप्लोर करते हैं और जब बात लाइफ पार्टनर की आती है तो कुछ नहीं. बस एक जो ऑप्शन होता है, उसी से शादी कर लेते हैं.'
ट्विंकल ने अपनी बिल्डिंग का एक किस्सा शेयर करते हुआ बताया कि एक 'मांगलिक' लड़की को 'पॉमेरियन डॉग' से शादी करनी पड़ी थी. वहीं झारखंड के एक केस में मांगलिक लड़की ने 'शेरु' नाम के डॉग से शादी की थी. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि लड़की की कुंडली में जो भी बला (मंगल दोष की वजह से) है, वो चली जाए. दोष जाने के बाद लड़की शादी करके खुशनुमा जीवन बिता सकेगी. उन्होंने आगे दीपिका के सपोर्ट में लिखा- दीपिका का अप्रोच लाइफ पार्टनर चूज करने के लिए बिल्कुल लॉजिकल है.'
दरअसल कुछ वक्त पहले अपने पति, एक्टर रणवीर सिंह के साथ शो 'कॉफी विद करण' ने पहुंची दीपिका ने कहा था कि वे कुछ समय के लिए किसी कमिंटमेंट में नहीं पड़ना चाहती थीं और सिंगल रहना चाहती थीं. वे और रणवीर एक दूसरे से कहीं न कहीं कमिटेड थे, लेकिन दीपिका फिर भी किसी दूसरे से मिलने के लिए फ्री थीं. दीपिका के इस स्टेटमेंट को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था.
ये भी देखें : Govinda ने David Dhawan संग सुलाह को किया कन्फर्म, कहा- कब तक अतीत को लेकर बैठे रहें?