एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) अपने चैट शो ट्वीक इंडिया ( Tweak India) को होस्ट कर रही हैं. हाल के एपिसोड में फिल्म प्रोड्यूसर और मेकर करण जौहर (Karan Johar) मेहमान बनकर आए. शो के दौरान कई मजेदार बातें हुईं. ट्विंकल ने करण की तुलना रियलिटी शो इंडियन मैचमेकिंग की पॉपुलर मैचमेकर सीमा तपारिया से की. ट्विंकल ने इसकी वजह करण की मैचमेकिंग और कपल्स को एक करने की आदत को बताया.
दरअसल, ट्विंकल ने अपने शो में बात करने के दौरान करण से कहा कि, 'आप बॉलीवुड की सीमा आंटी हैं. आप यह मंगनी कराते रहो और आपके पिता भी यही करते थे. जब मैं वहीदा रहमान से बात कर रही थी, तो उन्होनें कहा कि आपके पिता ने उनकी शादी तय की थी. आपमें लोगों को एक साथ लाने का जेनेटिक स्वभाव है.
इसके बाद करण जौहर ने हंसते हुए कहा, मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं, जैसे मुझे यह करना है. लोगों को मिलाने में मुझे बहुत खुशी मिलती है. यह मेरे जिंदगी के एजेंडे में से एक है. मैने ही विद्या बालन को सिद्धार्थ रॉय कपूर से मिलवाया था.
Armaan Malik ने 'यूरोप म्यूजिक अवार्डस' में 'बेस्ट इंडिया एक्ट' जीता, सिंगर ने कही ये बात
आगे करण जौहर ने अपने रिलेशनशिप और प्यार के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें ऐसे लोगों से प्यार हो जाता है जो उन्हें इम्पोर्टेंस नहीं देते हैं. करण ने कहा कि, 'जब कोई मेरे करीब आता है, तो मैं निकल जाता हूं. ये एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम है. मैं इस बारे में थेरेपिस्ट और साइकोलॉजिस्ट से भी बात कर चुका हूं. मैंने इस चीज को लेकर सेशंस भी लिए हैं कि आखिर मैं ऐसा इंसान क्यों हूं, जिसे अपनी जिंदगी में प्यार नहीं चाहिए.'
वहीं करण जौहर की लव लाइफ भले ही अधूरी रह गई है, लेकिन वो अब अपने बच्चों संग हैप्पी लाइफ जी रहे हैं. करण जौहर अपने बच्चों रूही और यश के काफी क्लोज हैं.
ये भी देखें: Irrfan Khan के बेटे Babil को आई पिता की याद, 'Qala' ट्रेलर लॉन्च पर कहा- मेरे पिता की खूबियां थी...