सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), सलमान खान (Salman Khan), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), आलिया भट्ट जैसे कई बॉलीवुड हस्तियों के ब्लू टिक को ट्विटर ने 20 अप्रैल उनके ट्विटर हैंडल से हटा लिया है. ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा का भी ट्विटर ब्लू टिक हट गया है. अब किंग खान से लेकर महानायक तक को भी ब्लू टिक पाने के लिए कीमत अदा करनी होगी. इस लिस्ट में बॉलीवुड और साउथ के कई सितारों के नाम शामिल हैं. अक्षय कुमार, रजनीकांत, अनिल कपूर, ट्विकंल खन्ना, कपिल शर्मा, माधुरी दीक्षित, बिपाशा बसु, परिणीति चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट समेत तमाम सितारों से उनका ब्लू टिक ले लिया गया है.
दरअसल, इसका एलान ट्विटर ने पहले ही कर दिया था. अब इस ब्लू टिक के लिए पैसे देने होंगे. इस तरह माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने वेरिफाइड अकाउंट से फ्री ब्लू टिक हटाने का प्रोसेस शुरू कर दिया है. इससे पहले ट्विटर ने मार्च में अपने ऑफिशियल हैंडल से पोस्ट कर बताया था कि 1 अप्रैल से ट्विटर ब्लू टिक को बंद करना शुरू करेंगे और ब्लू टिक को हटा देंगे. ट्विटर पर अपना ब्लू टिक रखने के लिए, लोग ट्विटर ब्लू के लिए साइन अप कर सकते हैं.
बता दें कि अब आम हो या खास, अगर कोई यूजर ब्लू टिक लेना चाहता है, तो उसे ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. भारत में ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन 650 रुपये से शुरू होता है. मोबाइल यूजर्स के लिए यह 900 रुपये प्रति महीना है.
ये भी देखिए: Salman Khan की 'Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan' का दुनियाभर में होगा जलवा, जानिए कितनी स्क्रिन्स पर होगी रिलीज