बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज पैपराजी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. अक्सर सेलेब्स पैपराजी को अपनी निजी जिंदगी से दूर रखते हैं. लेकिन अब अपने नए इंटरव्यू में काजोल (Kajol) ने पैपराजी के पीछा करने पर सवाल उठाया.
एक इंटरव्यू में काजोल ने इस पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि वह समझती हैं कि पैपराजी के लिए पोज देना उनके काम का हिस्सा है लेकिन फिर भी उन्हें पपराजी का इस तरह से बाइक से पीछा करना बिलकुल पसंद हाल ही में काजोल आया.
काजोल ने मिस मालिनी को दिए इंटरव्यू में कहा- मुझे लगता है कि अब बहुत ज्यादा हो गया है. यह एक पेंडुलम है, यह शुरू हुआ, और अब यह स्पीड से बढ़ रहा है.' काजोल ने कहा अब यह चरम पर है इसे नीचे आना ही होगा क्योंकि कहीं न कहीं अब एक्टर्स के संतुलन का सवाल है, यह नीचे आएगा.'
दरअसल एक घटना को याद करते हुए काजोल ने बताया क़ि, 'एक बार उनकी कार कहीं से गुजर रही थी. जहां पैपराजी उनकी कार को देखते ही उनका पीछा करना शुरू कर दिया था.'
एक्ट्रेस ने कहा, 'अगर यही चीज किसी आम इंसान के साथ होती तो वह पुलिस में शिकयत दर्ज करवाते, लेकिन हम स्टार हैं और हम ऐसा नहीं कर सकते.' बता दें, हाल ही में काजोल 'लस्ट स्टोरीज 2' में नजर आईं है.
ये भी देखें : Ameesha Patel ने किया अपनी को-एक्टर Simrat Kaur का बचाव, कहा - फिल्म का सम्मान करें