Govt decides to clear Joyland for release in Pakistan: पाकिस्तान सरकार ने फिल्म निर्माता सईम सादिक की फिल्म 'जॉयलैंड' पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है. प्रधानमंत्री के रणनीतिक सुधारों के प्रमुख सलमान सूफी (Salman Sufi) ने बुधवार रात ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा गठित एक समिति की दूसरी समीक्षा के बाद सरकार ने रिलीज के लिए फिल्म जॉयलैंड को मंजूरी देने का फैसला किया है. फिल्म, पाकिस्तान की तरफ से ऑस्कर की ऑफिशियल एंट्री है.
ये फैसला सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के कुछ दिनों बाद आया है. दरअसल 11 नवंबर को मंत्रालय ने फिल्म पर ये कहते हुए रोक लगा दी गई थी कि इसमें 'अत्यधिक आपत्तिजनक सामग्री' है. मामले के तूल पकड़ने के पकड़ने के बाद प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ को ख़ुद मोर्चा संभालना पड़ा था और उन्होंने फिल्म 'जॉयलैंड' के विरुद्ध की जा रही शिकायतों की जांच के लिए एक समिति बनाने का ऐलान किया. जिसने इस बात की पड़ताल की कि कहीं यह फ़िल्म सामाजिक और नैतिक मूल्यों के खिलाफ तो नहीं.
इसके बाद समिति ने फिल्म से विवादित कुछ सीन हटाने की जरूरत बताई और फिल्म को रिलीज के लिए मंजूरी देने का फैसला किया है, हालांकि, सरकार ने अभी तक इसकी 'अप्रमाणित' वाली अधिसूचना वापस नहीं ली है. फिल्म को मंजूरी देने के लिए ऐसा करना जरूरी है.
अब कहा जा रहा है कि ये फिल्म तय समय पर रिलीज हो सकती है. ये फिल्म 18 नवंबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी.
4 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. ऑस्कर से पहले 'जॉयलैंड' को कान फिल्म फेस्टिवल सहित कई दूसरे विदेशी फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है. फिल्म को क्रिटिक्स की भी तारीफें मिली थीं.
ये भी देखें : 'Vijaypath' से लेकर 'Drishyam' तक कमाल दिखा चुकी है Ajay Devgn और Tabu की जोड़ी