भारत के साउथ क्षेत्र के सुपरस्टार रजनीकांत के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. यूएई के संस्कृति और पर्यटन विभाग ने एक्टर को गोल्डन वीजा से सम्मानित किया है. इसकी जानकारी देते हुए एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है.
बता दें कि रजनीकांत हाल ही में अबू धाबी गए थे. वहीं पर एक्टर को ये सम्मान प्राप्त हुआ है. इस मान-सम्मान के लिए रजनीकांत ने सरकार और लुलु ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एमए यूसुफ अली को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद कहा है. एक्टर ने यूएई सरकार की तरफ से मिले गोल्डन वीजा के लिए अबू धाबी सरकार को धन्यवाद कह रहे हैं.
एक्टर ने शेयर किए गए वीडियो में कहा कि, 'अबू धाबी सरकार से प्रतिष्ठित यूएई गोल्डन वीज़ा प्राप्त करके मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. इस वीजा की सुविधा और सभी तरह के सहयोग के लिए मैं अबू धाबी सरकार और अपने अच्छे दोस्त श्री यूसुफ अली, लुलु ग्रुप के सीएमडी को दिल से धन्यवाद देता हूं.'
गोल्डन वीजा के फायदे
गोल्डन वीजा विशेष तौर पर दुनियाभर के डॉक्टर, वैज्ञानिक, संस्कृति और कला के रचनात्मक लोग एथलीटों, डॉक्टरेट डिग्री धारक विशेष हस्तियों को प्रदान किया जाता है. इस वीजा के तहत वीजा प्रणाली मुख्य रूप से इंवेस्टर्स , रिर्सर्चस, स्टूडेंट्स और टैलेंटेड छात्रों को यूएई में 5 से 10 साल तक यहां रहने का परमिट प्रदान करती है.
यूएई सरकार ने देश में प्रतिभाशाली लोगों को बनाए रखने के उद्देश्य से गोल्डन वीजा की शुरूआत की. इसके अलावा इस गोल्डन वीजा में वीजाधारक को यूएई में काम करने या फिर अध्यन करने की भी अनुमति दी जाती है. UAE ने 2019 में यूएई सरकार ने इस वीजा को लॉन्च किया था.
ये भी देखिए: Kiara Advani: Cannes 2024 में एक्सेंट पर ट्रोल होने के बाद कियारा का क्रिप्टिक पोस्ट, 'वो लड़की बनो...'