फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) को अगले हफ्ते, मंगलवार 20 जून 2023 को ब्रिटिश संसद में लॉर्ड्स और संसद सदस्यों की उपस्थिति में ग्लोबल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा.
यह आयोजन पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर में होगा, जो यूनाइटेड किंगडम की संसद के दोनों सदन हाउस ऑफ कॉमन्स और हाउस ऑफ लॉर्ड्स दोनों के लिए बैठक स्थल के रूप में कार्य करता है.
जौहर का यूनाइटेड किंगडम के साथ एक विशेष संबंध है, जिसने देश भर में 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'माय नेम इज खान' जैसी कई फिल्मों को फिल्माया है और इन फिल्मों ने यूके बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है और नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
बता दें, करण ग्लोबल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हो जाएंगे. वहीं हाल ही में करण की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें : Shahid Kapoor और Kriti Sanon रोमांस करते आएंगे नजर, सामने आई अनटाइटल फिल्म की रिलीज डेट