UK’s South Asian Celebrity 2022: दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म 'RRR' में एक साथ नजर आए फेमस एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) ने दुनिया की टॉप 50 एशियाई सेलेब्रिटी की यूके लिस्ट में टॉप पोजीशन हासिल की है.
2022 की लिस्ट शुक्रवार को यूके वीकली ईस्टर्न आई ( UK weekly Eastern Eye) में पब्लिश की जाएगी.
जूनियर एनटीआर और राम चरण ने 'RRR' के साथ बॉक्स ऑफिस पर बंपर सफलता हासिल की है. इस मूवी ने पूरी दुनिया में तारीफ बटोरी है, इसे इंटरनेशनल मीडिया ने भी सराहा है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ईस्टर्न आई के एंटरटेनमेंट एडीटर असजद नजीर (Asjad Nazir) जिन्होंने ये लिस्ट तैयार की है.
पाकिस्तानी एक्टर फवाद (Fawad Khan) को उनकी फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' में ज़बरदस्त परफॉरमेंस के लिए दूसरा स्थान मिला है. फवाद खान ने बीते कुछ सालों में पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री को नई पहचान दिलाई है. उन्हें डिज़्नी+ होस्टार सुपरहीरो सीरीज़ मिस मार्वल में भी देखा गया था.
ब्रिटिश-इंडियन एक्टर सिमोन एशले ने तीसरा स्थान हासिल किया है. वह फेमल नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'ब्रिजर्टन' (Bridgerton) के दूसरे सीजन में अपने प्रदर्शन और इंडस्ट्री में रंगवाद के खिलाफ बोलने के लिए जानी जाती हैं. इस साल कई हिट फिल्में देने वाली आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने चौथा स्थान हासिल किया और सूची में पहली महिला अभिनेत्री बनीं. पाकिस्तानी-कनाडाई एक्टर इमान वेल्लानी को पांचवां स्थान मिला है.
केजीएफ : चैप्टर 2 में बंपर सक्सेस के साथ अन्य हाई रैंकिंग वाली सेलेब्रिटी में कन्नड़ स्टार यश को छठां स्थान मिला है. कई भाषाओं में हिट गाने देने के लिए सिंगर श्रेया घोषाल को सातवांऔर रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के 15वें सीज़न की विनर और हिट टीवी ड्रामा सीरीज़ नागिन 6 की टेलीविजन स्टार तेजस्वी प्रकाश को 8वां स्थान मिला हैं.
ये भी देखें: Anees Bazmee ने Hera Pheri 3 की अटकलों पर जताई नाराजगी, कहा- स्क्रिप्ट देखने के बाद ही करेंगे फैसला