Ul Jalool Ishq Party: फातिमा सना शेख और विजय वर्मा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'उल जलूल इश्क' की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इसे प्रोडेयूस किया है. फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद रविवार रात को मनीष ने अपने घर पर 'उल जलूल इश्क' की रैपअप पार्टी होस्ट की.
पार्टी में फातिमा सना शेख, विजय वर्मा तमन्ना भाटिया समेत कई स्टार्स ने शिरकत की. 'उल जलूल इश्क' की रैपअप पार्टी में नसीरुद्दीन शाह भी अपनी पत्नी रत्ना पाठक संग पहुंचे थे.
पार्टी में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा हाथों में हाथ डाले पहुंचे, जहां कपल ने पैपराजी को कई पोज दिए. इस दौरान मल्टी कलर की ड्रेस पहने फातिमा भी काफी खूबसूरत लग रहीं थी.
फिल्म के लिए संगीत पर काम करने वाले विशाल भारद्वाज भी अपनी पत्नी और सिंगर रेखा भारद्वाज के साथ पहुंचे. रिपोर्ट की मानें तो फातिमा और विजय ने पहले लंबे प्री-शूटिंग शेड्यूल पर काम किया और उसके बाद फिल्म के लिए दो महीने से ज्यादा की शूटिंग की.
फिल्म में फातिमा सना शेख, विजय वर्मा के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाली हैं. विजय वर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों एक्टर अपनी ओटीटी फिल्म 'मर्डर मुबारक' की कामयाबी को एन्जॉय कर रहे हैं.
ये भी देखें : Aditya Roy Kapur और Janhvi Kapoor ने एक दूसरे का हाथ थामे दिखाया रैंप पर जलवा, फैंस ने की तारीफ