बीते 24 दिसंबर को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में मुंबई पुलिस का सबसे बड़ा इवेंट उमंग पुलिस शो का आयोजन किया गया. इस दौरान शो में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. इसी बीच अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) भी इस इवेंट पर पहुंचे थें. दोनों की धमाकेदार एंट्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित उमंग पुलिस शो में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पुलिस वैन पर चढ़कर फैन्स को नमस्ते करते नजर आए. दोनों स्टार्स एक साथ फैन्स की हूटिंग का जवाब देते नजर आए. इस दौरान अक्षय कुमार भी भीड़ से हाथ मिलाते और सिर झुकाकर सम्मान करते हुए दिखाई दिए.
अक्षय और टाइगर की इस फैन मीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ बहुत जल्द फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में एक साथ नजर आने वाले हैं। उनकी एक्शन फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज के लिए तैयार है.
ये भी देखें : Arbaaz Khan से पैपराजी ने पूछा शादी का सवाल, तो एक्टर ने इशारों- इशारों में भर दी हामी