6 फरवरी 2022 को सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. लता मंगेशकर के निधन के बाद पीएम मोदी से लेकर फ़िल्मी सितारों तक ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशी हस्तियों ने भी उन्हें याद किया.
इस बीच लता मंगेशकर को पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम (Atif Aslam) ने अपने एक कंसर्ट के दौरान श्रद्धांजलि दी है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में आतिफ, 'नाइटिंगेल ऑफ़ इंडिया' का गाना- 'नाम गुम जाएगा' गाते दिख रहे हैं. वहीं बैकस्क्रीन में लता मंगेशकर की तस्वीर दिख रही है.
ये वीडियो आतिफ के दुबई कंसर्ट का है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा तो मचाया ही, साथ ही फैंस #UnbanAtifAslam के साथ ट्वीट करने लगे और देखते ही देखते ये ट्रेंड करने लगा.
कुछ यूजर ने कहा कि आतिफ ने बॉलीवुड में 16 साल एक से बढ़कर एक गानों को अपनी शानदार आवाज़ दी है. वहीं कई यूजर्स ने शाहरुख खान और सलमान खान से उनकी आने वाली फिल्मों 'पठान' और 'टाइगर 3' के गाने आतिफ से गंवाने की रीक्वेस्ट की है.
70 से ज़्यादा सालों तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को अपनी आवाज देने वाली 'नाइटिंगेल ऑफ इंडिया' लता दीदी का 6 फरवरी को 92 साल की उम्र में निधन हो गया था.
ये भी देखें : 'डिस्को डांसर' से 'यार बिना चैन कहां रे' तक, सुनिए डिस्को किंग बप्पी लहरी Bappi Lahiri के सदाबहार गाने