पिछले 8 सालों से एक्टर गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच झगड़ा चल रहा है, लेकिन कृष्णा की बहन आरती सिंह की शादी में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को हैरान करके रख दिया. गोविंदा अचानक अपनी भांजी की शादी में उन्हें आर्शिवाद देने पहुंच गए. दरअसल, गोविंदा और कृष्णा के बीच चल रहे सालों के मनमुटाव से ऐसा लग रहा था कि एक्टर अपनी भांजी के शादी में भी नहीं आएंगे, लेकिन अब ऐसा लगता है कि एक्टर अपने भांजा-भांजी से सारी नाराजगी दूर करना चाहते हैं.
गोविंदा का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह शादी के सेरेमनी में आते दिख रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पैपराजी को हाय भी किया और शादी से आने के बाद पोज़ देने की बात कह रहे हैं. शादी में आए एक्टर बेहद खुश नजर आ रही हैं. अपनी भांजी की शादी की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है.
शादी से पहले आरती ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'यह शादी प्यार से भरी होने वाली है क्योंकि पूरा परिवार एक छत के नीचे आएगा. वे सभी मुझे आशीर्वाद देने के लिए वहां मौजूद रहेंगे. गोविंदा मामा, मुझे खुश देखकर बहुत खुश हैं. मुझे बस इतना पता है कि वह मुझे अपना आशीर्वाद देने आ रहे हैं और मैं इससे बहुत खुश हूं. वह बहुत खुश था. वह मेरे ची ची मामा हैं, वह बहुत खुश थे.'
बता दें कि, गोविंदा और कृष्णा के बीच 2016 में झगड़ा तब शुरू हुआ था जब गोविंदा रणबीर कपूर की फिल्म 'जग्गा जासूस' के साथ अपनी वापसी कर रहे थे और टीवी शो में कुछ प्रचार कर रहे थे. इस दौरान वो कृष्णा के शो 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' में नहीं आए, जबकि पत्नी सुनीता और बेटी टीना के साथ गोविंदा 'द कपिल शर्मा शो' में आए. इसे देख ही दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई थी.
गोविंदा, कृष्णा के शो में नहीं आए क्योंकि वह कृष्णा के 'मैंने गोविंदा को अपना मामा रखा है' वाली टिप्पणी से नाराज थे जो कृष्णा ने अपने शो में कही थी. कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने भी गोविंदा को पैसे के लिए नाचने वाले लोग कहा था. ये बात गोविंदा की पत्नी सुनीता को पसंद नहीं आई थी, जिसके बाद विवाद बढ़ गया था.
ये भी देखिए: 'Oye Lucky! Lucky Oye!' के लिए पहली पसंद नहीं थे अभय देओल, इस एक्टर को कास्ट करना चाहते थे दिबाकर बनर्जी