शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म की 'पठान' (Pathaan) को रिलीज होने में महज 10 दिन रह गए हैं. ऐसे में अब शाहरुख़ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर को फिल्म के को-डायरेक्टर राजवीर असर (Rajvir Asar) ने अपने इंस्टा हैंडल से शेयर किया है.
राजवीर ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'यह नाम क्यों पड़ा?, कैसे पड़ा इसके लिए थोड़ा इंतजार कीजिए. जल्द मिलते हैं 25 जनवरी को'. फोटो में किंग खान अपनी टीम वालों की गोद में अपने क्यूट डिंपल को फ्लैश करते बेहद खुश नजर आ रहे हैं. फोटो में क्रू के साथ डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी खड़े हैं.
अब कुछ यूजर्स ने इस वायरल तस्वीर पर हार्ट इमोजी शेयर कर शाहरुख़ पर प्यार लुटाया. वहीं एक यूजर ने कॉमेंट्स करते हुए लिखा, 'मेरी बात मानो, फिल्म पठान बुरी तरह से फ्लॉप होने वाली है, क्योंकि शाहरुख का जमाना बहुत पहले चला गया है.'
ये भी देखें : SS Rajamouli On RRR: अपने फिल्म को दिए बयान से ट्रोल हुए एसएस राजामौली
ये तस्वीर 'झूमें जो पठान' गाने की शूटिंग के दौरान की बताई जा रही है. हाल ही में शाहरुख़ अपनी फिल्म का प्रमोशन करने दुबई पहुंचे थे. जहां दुबई के बुर्ज खलीफा पर फिल्म 'पठान' का ट्रेलर चलाया गया था. उस दौरान शाहरुख़ ने 'झूमे जो पठान' गाने पर सिग्नेचर स्टेप भी किया था.