एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की ग्रेंड शादी 7 फरवरी 2023 को राजस्थान में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई थी. कपल ने बॉलीवुड के कुछ खास मेहमानों की मौजूदगी में शादी की. अब इस भव्य शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
कुछ तस्वीरों में सिद्धार्थ और कियारा फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा संग पोज देते दिख रहें हैं, तो कुछ में शादी में आए माहमानों के साथ कपल तस्वीर क्लिक करवा रहे हैं. कियारा पिंक लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, तो सिद्धार्थ मेटैलिक गोल्ड शेरवानी में हैंडसम दिख रहे हैं. सिद्धार्थ और कियारा ने वेलेंटाइन डे पर अपनी मेहंदी सेरेमनी से तस्वीरें भी शेयर की थी. इस मौके पर कपल मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए गए मस्टर्ड येलो आउटफिट में नजर आ रहा हैं.
कियारा के भाई मिशाल ने भी तस्वीरें शेयर की. तस्वीर में मिशाल सफेद कुर्ता और काले पायजामे में नजर आ रहे हैं, जबकि उनकी मां एक खूबसूरत नारंगी रंग के लहंगे में नजर आ रही हैं. कियारा को मिशाल के कंधों पर सिर झुकाए देखा जा सकता है जिसमें उन्होंने येलो और ऑफ वाइट लहंगे के साथ हैवी जूलरी पहनी है.
कियारा और सिद्धार्थ की शादी में केवल एक्टर्स के करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही आमंत्रित थे. सिड-कियारा की शादी में करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, जूही चावला शाहिद कपूर और मीरा राजपूत मौजूद थे. अपनी शादी के बाद, कपल नई दिल्ली पहुंचे और दिल्ली में 9 फरवरी को परिवार वालों के लिए रिसेप्शन रखा, इसके बाद दोनों मुंबई आए और यहां बॉलीवुड सेलेब्स के लिए ग्रैंड रिसेप्शन रखा था.
ये भी देखिए: Karan Kundrra और Tejasswi Prakash की शादी में इस वजह से आ रही है रुकावट, मार्च में है शादी की प्लानिंग