Uorfi Javed and Pratik Sehajpal at Siddhivinayak Temple: फैशन क्वीन कही जाने वाली उर्फी जावेद सोमवार को एक्टर प्रतीक सहजपाल के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची. जहां दोनों ने बप्पा का आर्शीवाद लिया. दोनों को पैपराजी ने मंदिर के बाहर स्पॉट किया इस दौरान उर्फी एकदम अलग लुक में नजर आईं. उन्होंने रेड कलर का सूट पहना था. जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रहीं थी. वहीं प्रतीक येलो कलर के लाइनिंग वाले कुर्ते में नजर आए.
मंदिर से बाहर आने के बाद उर्फी और प्रतीक ने पैपराज को पोज दिए साथ ही वहां मौजूद लोगों को प्रसाद भी बांटा. गणेश चतुर्थी के मौके पर एक्ट्रेस का ये नया लुक वायरल हो रहा है. जहां फैंस एक्ट्रेस के इस लुक की तारीफ कर रहे हैं.
दुल्हन जैसे लाल सुर्ख जोड़े में देख कर लोग उर्फी की शादी की चर्चा कर रहे हैं. हालाकिं, गणेश उत्सव के शुभ मौके पर उर्फी ट्रेडिशनल अंदाज में प्रतीक सहजपाल के साथ मंदिर के बाहर स्पॉट हुई.
ये भी देखें : Khufiya trailer: स्पाई थ्रिलर में Tabu एक RAW एजेंट के किरदार में आईं नजर, करने निकलीं देशद्रोही की तलाश