Uorfi Javed in Ganpati Temple: इन दिनों हर तरफ गणेश उत्सव की धूम है. इस बीच फैशन क्वीन उर्फी जावेद (Uorfi javed) भक्ति में डूबी नजर आ रही है. उर्फी जावेद मुंबई के लालबागचा राजा (Lal baugh cha Raja) के दर्शन करने नंगे पाव पहुंची हैं. हमेशा की तरह इस दौरान भी उर्फी ने अपने अनोखे स्टाइल से लाइमलाइट बटोर ली है.
इस बार उर्फी ट्रेडिशनल पिंक सूट में सिपर पर पल्लू रखे मंदिर में नजर आई. उर्फी ने मंदिर पहुंच कर बप्पा की आरती कर आशीर्वाद लेती नजर आई. वहीं बप्पा के पांव को छू कर आशीर्वाद भी लिया. उर्फी जाते वक्स एक छोटी सी बिल्ली को प्यार करते भी दिखाई दी, जो जानवरों के प्रति प्यार की भावना दिखा रहा था. वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है.
उर्फी जावेद अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर आए दिन लाइमलाइट में रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस भगवान गणेश की भक्ति में डूबी हुई हैं. पहले उन्होंने सिद्धिविनायक के दर्शन किए और अब लालबागचा राजा का आशीर्वाद लेती नजर आईं.
चाहे बोल्ड हो या फिर ट्रेडिशनल, उर्फी जानती हैं कि उन्हें अपने हर लुक में यूनिक टच कैसे देना है. लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचीं उर्फी जावेद ने अपने अनोखे स्टाइल से फैंस को हैरान किया. वह बेबी पिंक कलर के सूट में नजर आईं.
ये भी देखें: Master Blaster: पहली बार मास्टर ब्लास्टर में साथ काम करेंगे Sanjay Dutt और Tiger Shroff