टीवी एक्ट्रेस और फैशल क्वीन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अक्सर अपनी ड्रेस को लेकर सुर्खियों में रहती है. इस बार फिर से उर्फी मेहरून और गोल्डन कलर की ड्रेस में नजर आई हैं. ब्लॉक वाली ड्रेस में उर्फी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.कुछ लोग उनके इस कटआउट अवतार को पसंद नहीं कर रहे तो कुछ लोग उनकी क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं.
उर्फी ने पैपराजी रेस्टोरेंट में डिनर के लिए जाने से पहले पैपराजी को पेस्ट्री भी लेने की बात कही , जोकि वो साथ लेकर आई थी.
उर्फी जावेद ने अपनी ड्रेस से कई बार लोगों को अपने लुक से शॉक्ड किया है. बता दें हाल ही मे उर्फी की एक पोोट भी वायरल हो रही है, जिसमें उर्फी हॉस्पिटल में एडमिट दिख रही है, इसके साथ वह बेड पर ऑक्सीजन मास्क लगाकर लेटी नजर आई हैं.
उर्फी के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. लोग ये समझ नहीं पा रहे हैं कि वह सच में बीमार हैं या फिर ये एक एडवर्टीजमेंट की हिस्सा है.
ये भी देखें: Aditya Roy Kapur ने Ananya Panday के साथ मनाया नया साल, सामने आई तस्वीर