इंडस्ट्री में अपने आउटफिट्स के लिए मशहूर उर्फी जावेद (Uorfi Javed) एक नए फैशन सेंस और नए ऑउटफिट में नजर आई है. उर्फी ने इस बार टीबैग के साथ एक्सपेरिमेंट किया है. उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नई ड्रेस के साथ एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक्ट्रेस टी-बैग्स से बने ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उर्फी ने लिखा, 'हेलो फ्रेंड्स चाय पिलो.'
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद ग्रीन टी बनाकर पी रहे हैं. इस दौरान उसे अचानक एक आइडिया आता है और वह टी-बैग्स से अपनी ड्रेस बनाती है. टी-बैग्स से बनी ड्रेस पहन उर्फी जावेद बेहद खुश नजर आ रही हैं. ऐसी ड्रेस पहनने के बाद हो ही नहीं सकता कि उर्फी को ट्रोल न किया जाए.
एक यूजर ने लिखा है, चलती फिरती चाय की दुकान.' एक अन्य यूजर ने लिखा, दीदी, क्या करेंगी? तीसरे यूजर ने लिखा, दीदी सुधर गई हैं... आज आप पूरे कपड़ों में इतनी खूबसूरत लग रही हैं. ' एक यूजर ने लिखा है, 'उर्फी बहुत क्रिएटिव है.'
ये भी देखें : Aishwarya Sharma और Ayesha Singh के बीच बंद हैं बातचीत, सोशल मीडिया से भी किया एक दूसरे को अनफॉलो