Urfi Javed: उर्फी जावेद इस बार फैंस के सामने एक अलग ही अवतार में नजर आई हैं. प्री बर्थडे थीम में उर्फी 'हेरा फेरी' (Hera Pheri) फिल्म के बाबू भैया (Babu Bhaiya) के अवतार में नजर आईं. टीशर्ट व धोती के साथ आंखों पर मोटा चश्मा कैरी किया. इतना ही नहीं इस थीम के साथ बाबू भैया के डायलॉग्स भी बोलें.
बता दें कि उर्फी (Uorfi Javed) का जन्मदिन 15 अक्टूबर को है. वहीं उर्फी सिंपल हेयरस्टाइल के साथ व्हाइट रंग के टीशर्ट और धोती में दिखीं. टीशर्ट पर परेश रावल का बाबू भैया के किरदार वाली फोटो के साथ कैप्शन में लिखा था, 'तू कब तक झूठ बोलेगा रे कुतरेया'.
वहीं उर्फी ने पैपराजी के सामने केक काटा और लोगों द्वारा बर्थडे विश देने के लिए धन्यवाद भी कहा. उर्फी ने फैंस से खाने का पैकेट लेने को भी कहा.
उर्फी जावेद इस बार फैंस के सामने एक अलग ही अवतार में नजर आई हैं. प्री बर्थडे थीम में उर्फी हेरा फेरी फिल्म के बाबू भैया के अवतार में नजर आईं. टीशर्ट व धोती के साथ आंखों पर मोटा चश्मा कैरी किया. इतना ही नहीं इस थीम के साथ बाबू भैया के डायलॉग्स भी बोलें.
बता दें कि उर्फी का जन्मदिन 15 अक्टूबर को है. वहीं उर्फी सिंपल हेयरस्टाइल के साथ व्हाइट रंग के टीशर्ट और धोती में दिखीं. टीशर्ट पर परेश रावल का बाबू भैया के किरदार वाली फोटो के साथ कैप्शन में लिखा था, 'तू कब तक झूठ बोलेगा रे कुतरेया'. वहीं उर्फी ने पैपराजी के सामने केक काटा और लोगों द्वारा मिली बर्थडे विशेज के लिए धन्यवाद भी कहा.
यह भी देखें: Parineeti Chopra और Raghav Chadha की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें हुईं वायरल, लोगों ने की लुक की तारीफ