Uorfi Javed Silicone Dress: सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद अपने आउटफिट को लेकर हमेशा छाई रहती हैं. अब उर्फी ने सिलिकॉन से बनी ड्रेस पहनी है. ये एक ट्रांसपेरेंट ड्रेस है, जो हाई नेक और स्लीव लेस है.
इस आउटफिट के साथ उर्फी ने हाई हील्स कैरी किये हैं. लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने कानों में स्टड्स पहने हैं और स्लीक स्ट्रेट हेयर स्टाइल बनाया है और मिनिमल मेकअप के साथ लुक को पूरा किया है.
इससे पहले उर्फी जावेद को फैन वाली ड्रेस में देखा गया था. उर्फी ने ब्रालेट पहना था जिसपर दो पंखे लगे हुए थे. इसको उन्होंने ब्लैक कलर की पैंट के साथ पहना था.
फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें उर्फी की एक झलक दिखाई गई है. टीजर में एक साथ 3 कहानियां दिखाई गई हैं. इसमें दिखाया गया है कि डिजिटल दुनिया में पनपने वाले प्यार में लोग किस हद को पार कर जाते हैं. मेकर्स ने आज की दुनिया की हकीकत को दिखाने की कोशिश करते हुए 'एलएसडी 2' का ऐसा टीजर रिलीज किया है, जो बोल्ड और खतरनाक है.
यह भी देखें: Uorfi Javed दो दिन में एक से एक स्टाइलिश ड्रेस में आईं नजर, वीडियो में देखिए ये तौलिए वाली ड्रेस