Uorfi Javed's Lauki Purse: उर्फी जावेद हमेशा यूनीक फैशन लेकर सामने आती हैं और सबको हैरान कर देती हैं. इस बार वह अपनी ड्रेस की नहीं बल्कि अपने अनोखे पर्स के लिए चर्चा में आ गई हैं.
उर्फी अब लॉकी का पर्स कैरी (lauka ka purse) कर रही हैं, जिसमें कुछ सामान तो नहीं रखा जा सकता लेकिन वह उसे फ्लॉन्ट करने से बिलकुल नहीं कतरा रही हैं. लौकी का बैग देखकर ये कहना तो गलत नहीं होगा कि उर्फी अमेज़न की वेब सीरीज़ पंचायत (Panchayat 3) को प्रमोट कर रही हैं.
इस पर्स में वैसे तो कुछ खास नहीं है बस लौकी के ऊपर स्ट्रैप लगा दी है. लेकिन इस आइडिया के लिए उर्फी की तारीफ करनी तो बनती हैं.
उर्फी के लुक की बात करें तो उर्फी पोल्का डॉट में व्हाइट कलर की मिनी ड्रेस पहने हुए हैं. जिसके ऊपर से उन्होंने ग्रे कलर का पुलओवर पहना हुआ है. साथ में उन्होंने लुक को पूरा करने के लिए ब्लैक कलर की हाई हील्स पहनी हैं. हेयरस्टाइल की बात करें तो उर्फी ने स्लीक बन बनाया हुआ है,
फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें उर्फी की एक झलक दिखाई गई है. टीजर में एक साथ 3 कहानियां दिखाई गई हैं. इसमें दिखाया गया है कि डिजिटल दुनिया में पनपने वाले प्यार में लोग किस हद को पार कर जाते हैं. मेकर्स ने आज की दुनिया की हकीकत को दिखाने की कोशिश करते हुए 'एलएसडी 2' का ऐसा टीजर रिलीज किया है, जो बोल्ड और खतरनाक है.
यह भी देखें: Uorfi Javed ने अपने लुक से लोगों को किया हैरान, देखिए चौंकाने वाला ये नया लुक