सोशल मीडिया सेंशेशन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) कपड़े पहनने के मामले कुछ कर जाती हैं, कि उनकी ओर लोगों का ध्यान खिंच ही जाता है. हाल में एक्ट्रेस को मुंबई के बांद्रा में एक अनोखे ड्रेस पहने स्पॉट किया गया, जिसमें वो बेहद अलग लग रही थी.
उनका ये ड्रेस किसी बॉडीबिल्डर से कम नहीं लग रहा था. उर्फी पिंक कलर की जैकेट में अतरंगी दिखीं. ड्रेस की खास बात ये थी कि ड्रेस से नकली हाथ बाहर निकल रहा था और फिर वो अन्दर की ओर भी जा रहा था, जिसे देख मानों बच्चे डर जाएं. उर्फी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन से निकलने के बाद उर्फी ने ऐसा धमाल मचाया कि आज बच्चा-बच्चा उन्हें पहचानता है. उर्फी अपने अतरंगी फैशन को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं. बिना देर किए उर्फी नई ड्रेस बना डालती हैं. उनके फैंस उर्फी की इस क्रिएटिविटी की खूब तारीफ करते हैं.
ये भी देखिए: Rakhi sawant ने कैप को मास्क बनाकर छुपाया चेहरा, पैपराजी ने पूछा घूंघट का राज़ तो दिया ये जवाब