Uorfi Jawed: अक्सर अपने अतरंगी पहनावे से सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद (Uorfi Jawed) आए दिन किसी ना किसी के मिसबिहेव की शिकार हो जाती है. इस बार उर्फी को हाल ही में गोवा की फ्लाइट में कुछ लड़कों द्वारा बुरे व्यवहार का सामना करना पड़ा. उर्फी जावेद काफी नाराज हो गई थीं. जिसके बाद उर्फी एक इंटरव्यू में इश घटना के बारे में बात की.
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में, उर्फी ने कहा कि वो लड़के मुझे अलग- अलग नाम से बुला रहे थे. कमेंट कर रहे थे कि ये तो बिना कपड़ों के रहती है. अरे आज इसने कपड़े पहने हैं. लेकिन माहौल कराब ना करके मैं पहले शांत रही, लेकिन जब एक लड़का मेरे पास आकर मिसबिहेव करने लगा तो मेरा पारा चढ़ गया.
आगे कहा कि उन लड़कों का बहाना था कि वो नशे में थे तो इसकी सजा मैं क्यों झेलू और जब नशे में थे तो उन्हें फ्लाइट में आने नहीं देना चाहिए.
उर्फी ने आगे कहा कि मैं सॉफ्ट टार्गेट हूम क्योकि मेरे आगे पीछे कोई नहीं है. बॉलीवुड में मेरा कोई कनेक्शन नहीं है, फिल्म इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर नहीं है. लोग मुझसे अच्छे से मिलते है लेकिन वे मेरे दोस्त नहीं हैं और ये उनकी गलती नहीं है.
बता दें कि जब उर्फी गोवा ट्रिप से वापस लौटी तो एयरपोर्ट पर एक शख्स ने रोका और कहा कि ऐसे कपड़े पहनना एलाउड नहीं हैं इंडिया में. फिर उर्फी के साथ बहस हो गई.
ये भी देखें: Vivek Agnihotri ने 'Adipurush' विवाद पर साधा निशाना, बोले- लोग किसी को भी भगवान नहीं मान लेंगे