राम चरण (Ram Charan) और उपासना कोनिडेला (Upasana Konidela) जो जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. उन्होने हाल ही में हैदराबाद में परिवार के सदस्यों के बीच गोद भराई की रस्म की. उपासना के बेबी शॉवर में अल्लू अर्जुन भी शामिल हुए. अल्लू ने उपासना के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं अपनी प्यारी उपसी के लिए बहुत खुश हूं.'
वहीं उपसाना ने भी अपने इंस्टा स्टोरी पर बेबी शॉवर कई तस्वीरें शेयर की है. जिसमें उपसाना पति राम और अपने कई सारे दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं. वहीं उनके दोस्तों के बीच सानिया मिर्जा के भी दिखाई दे रही हैं. तस्वीरों में उपासना पिंक कलर के ऑउटफिट में नजर आ रही हैं.
हाल ही में, ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक इंटरव्यू में उपासना ने अपनी लेट प्रेगनेंसी पर बात की थी और कहा था,'मैं बहुत एक्ससाइटेड हूं और बहुत गर्व भी है कि मैंने मां बनने का फैसला तब किया जब हम चाहते थे, न कि जब समाज चाहता था.' बता दें, राम चरण और उपासना अपनी शादी के दस साल बाद माता-पिता बन रहे हैं.
ये भी देखें : 'Sanak' गाने के लिरिक्स के लिए Badshah ने मांगी माफी, महाकाल के पुजारियों ने किया था विरोध