आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बेहद कम समय में बॉलीवुड में अपनी धाक जमा ली है. उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में जबरदस्त परफोर्मेंस देकर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है. आलिया ने 2012 में आई करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू किया. उसके बाद 'हाईवे', 'उड़ता पंजाब', 'राज़ी', 'गली बॉय' में काम कर अपनी करियर को रफ्तार दी. आलिया के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स की झड़ी है. आपको दिखाते हैं आलिया भट्ट की आने वाली बिग-बजट फिल्में, जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी देखें:Alia Bhatt ने यूनिक ब्लाउज के संग पहना मिरर वर्क का खूबसूरत लहंगा, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!
RRR
आलिया भट्ट 'बाहुबली' फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) से तेलुगु में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म में आलिया सीता का किरदार निभाती नजर आएंगी. 'आरआरआर' दो भारतीय क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के बारे में एक काल्पनिक कहानी है, जिन्होंने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. बताया जा रहा है इस फिल्म में आलिया का रोल यूं तो महज 20 मिनट का होगा लेकिन इसके लिए उन्होंने 9 करोड़ की मोटी रकम चार्ज की है. फिल्म इसी साल 25 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ब्रह्मास्त्र
आलिया की मच अवेटिड फिल्मों की लिस्ट में अगला नाम 'ब्रह्मास्त्र' का है. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी 'ब्रह्मास्त्र' इस साल 9 सितंबर को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में रणबीर कपूर 'शिवा' नाम के लड़के की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे पहले ही एहसास हो जाता है कि कुछ गलत घटने वाला है. उसके अंदर एक सुपर पावर है. इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं.
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
2019 की फिल्म 'गली बॉय' में प्रशंसकों का दिल जीतने के बाद, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह एक बार फिर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगे. करण जौहर के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में आलिया मिडिल क्लॉस लड़की की भूमिका निभाएंगी, जबकि रणवीर एक हाई-क्लास सोसाइटी के लड़के की भूमिका में होंगे. फिल्म का प्लॉट बेशक आम सा लग सकता है. लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि करण जौहर इस बार कुछ ट्विस्ट करेंगे. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आज़मी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. मल्टी-स्टारर ये फिल्म 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
जी ले जरा
'जी ले ज़रा' बॉलीवुड रोड ट्रिप ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन फरहान अख्तर कर रहे हैं. इस फिल्म में आलिया के साथ प्रियंका चोपड़ा, और कटरीना कैफ लीड रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म में विक्की कौशल भी दिखाई देंगे. 'जी ले जरा' 2023 के आखिर में रिलीज हो सकती है.
डार्लिंग्स
फिल्म 'डार्लिंग्स' को डार्क कॉमेडी बताया जा रहा है, जिसमें आलिया भट्ट और शेफाली शाह मुख्य भूमिकाओं में हैं. 'डार्लिंग्स' माँ-बेटी की जोड़ी की अनूठी कहानी है, जो अलग तरह की परिस्थितियों का सामना करती हैं. इस फिल्म से आलिया बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू कर रही हैं. वहीं शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने फिल्म को 'को-प्रोड्यूस' किया है. ये फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.