मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ रिलेशनशिप को लेकर पब्लिकली चर्चा में रही हैं. साल 2018 में में अपने रिश्ते को ऑफिशियल बनाने वाला ये कपल हाल ही में ब्रेअकप को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
अब मलाइका के मैनेजर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है. मलाइका की मैनेजर ने पब्लिकेशन से बात करते हुए ब्रेकअप की अफवाहों का साफ तौर पर खंडन किया. जब उनसे पूछा गया कि क्या बॉलीवुड जोड़ी अलग हो गई है? तो मैनेजर ने कहा, 'नहीं, ये सभी अफवाहें हैं.'
हालांकि पिंकविला की रिपोर्ट का कुछ और ही कहना है. उनकी रिपोर्ट के मुताबिक, 'मलाइका और अर्जुन के बीच बेहद खास रिश्ता था और दोनों एक-दूसरे के दिलों में खास जगह बनाए रखेंगे. उन्होंने अलग होने का फैसला किया है और इस मामले में सम्मानजनक चुप्पी बनाए रखेंगे.' वे किसी को भी अपने रिश्ते को तोड़ने-मरोड़ने की इजाजत नहीं देंगे.
उन्होंने आगे कहा, 'उनका एक लंबा रिलेशनशिप रहा जो अब टूट गया है. इसका मतलब यह नहीं है कि उनके बीच कोई मनमुटाव है. वे एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं और एक-दूसरे के लिए वह स्ट्रांग पिलर हैं. इन सालों में उन्होंने अपने रिश्ते को काफी सम्मान दिया है. अलग होने का फैसला करने के बावजूद वे एक-दूसरे को वही सम्मान देना जारी रखेंगे.
अर्जुन कपूर अगली बार 'मेरी पत्नी का रीमेक' में भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आएंगे. वह रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में भी खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, जैकी श्रॉफ और अक्षय कुमार हैं.
ये भी देखें : Ranbir Kapoor अपने फैंस से मिलकर हो जाते हैं काफी खुश, Imtiaz ने किया खुलासा