'खूबसूरत ' (Khoobsurat), 'कपूर एंड संस' (Kapoor & Sons), 'ऐ दिल है मुश्किल' (Ae Dil Hai Mushkil) जैसी फिल्मों से भारतीय सिनेमा में पहचान बनाने वाले पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में आई फिल्म 'द लेजेंट ऑफ मौला जट्ट' (The Legend of Maula Jatt) को भारत में रिलीज किया जा रहा है, जिसे लेकर अब बवाल खड़ा हो गया है.
दरअसल, दुनिया भर में पसंद की जाने वाली फिल्म 'द लेजेंट ऑफ मौला जट्ट' को फिल्म मेकर्स ने भारत में रिलीज करने का फैसला किया है और 23 दिसंबर 2022 को रिलीज किया जा सकता है. इस खबर के बाद से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता अमेय खोपकर फिल्म रिलीज के विरोध में आ गए हैं.
मनसे के नेता अमेय ने एक बयान जारी कर कहा है कि, एक इंडियन कंपनी फिल्म को भारत में रिलीज करने की योजना बना रही है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'खबरें हैं कि, पाकिस्तानी एक्टर फवाद की पाकिस्तानी फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' को भारत में रिलीज किया जा रहा है. पार्टी के अध्यक्ष राज ठाकरे के आदेश के मुताबिक, हम भारत के किसी भी कोने में इस फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे.' एक और ट्वीट में अमेय ने कहा कि, 'जिसे भी फवाद की ये फिल्म देखनी है, वो देशद्रोही पाकिस्तान जाकर देखें.'
ये भी देखें: 'Ranveer और Deepika के साथ काम करने का तरीका है काफी अलग'- Rohit Shetty ने किए कई खुलासे