Uorfi Javed Death Threat: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद को भूल भुलैया के छोटा पंडित का लुक कॉपी करना भारी पड़ गया है. इस लुक को कॉपी करने की वजह जान से मारने की धमकी मिली. उर्फी ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
उर्फी ने बताया कि उन्हें मेल करके जान से मारने की धमकी दी गई है. एक शख्स ने उर्फी को मेल में लिखा- जो तुमने वीडियो अपलोड किया है उसे तुरंत डिलीट कर, नहीं तो जान से मारने में टाइम नहीं लगेगा. वहीं एक और शख्स ने मेल किया-हमारे हिंदू धर्म को बदनाम कर रही है उर्फी जावेद, बीच चौराहे पर गोली मारेंगे.
उर्फी ने अपने लुक और मेल की फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं इस देश से हैरान और स्तब्ध हूं, मुझे एक फिल्म के एक किरदार को दोबारा बनाने में जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जबकि उस किरदार पर कोई रिएक्शन नहीं आया.'
उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह 'भूल भुलैया' फिल्म में राजपाल यादव के किरदार छोटा पंडित के लुक में नजर आई थी.
ये भी देखें : Ananya Panday ने मनाया मालदीव में अपना 25वां बर्थडे, तस्वीरें देख फैंस ने लिया Aditya Roy Kapur का नाम