फैशन डीवा उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए दुबई गई हुई थीं. कहा जा रहा था कि पब्लिक प्लेस में टाइगर प्रिंटेड मोनोकिनी पहनने की वजह से उर्फी जावेद के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लेते हुए उन्हें एरेस्ट कर लिया है. अब एक्ट्रेस ने ईटाइम्स के साथ इंटरव्यू में इन सारे मामले पर अपना रिएक्शन दिया है.
उर्फी कहा कि, 'पुलिस शूटिंग रोकने के लिए सेट पर पहुंची थी क्योंकि लोकेशन पर कुछ इश्यूज थे. वहां एक निश्चित समय था. जिस वक्त हमें शूट करने की अनुमति नहीं मिली थी क्योंकि वह पब्लिक प्लेस है. प्रोडक्शन टीम ने समय नहीं बढ़ाया, इसलिए हमें वहां से जाना पड़ा. इसका मेरे कपड़ों से बिल्कुल भी लेना-देना नहीं था. हमने अगले दिन बचे हुए पार्ट की शूटिंग की और सब ठीक हो गया.'
ये भी देखें: Ajay Devgn ने 'Kachche Dhaage' के सेट से अनसीन फोटो शेयर की, Saif Ali Khan के साथ आराम फरमाते दिखें