Uorfi javed New Look: अपने यूनीक फैशन सेंस के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर अपनी ड्रेस को लेकर सुर्खियों में हैं. हालही में एक बार फिर उर्फी अजीबो-गरीब ड्रेस पहने नजर आईं.जिसमें कांटे भी लगे हुए हैं.रेड कलर की इस ड्रेस में उर्फी पैपराजी को पोज देती नजर आईं.
अब उर्फीका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में वो स्कर्ट के साथ नेट का लॉन्ग वेल और ड्रेस के मैचिंग हुड पहने नजर आईं. लोग उनकी इस ड्रेस को कांटों वाली जहरीली ड्रेस बता रहे हैं.वहीं कुछ लोग उनकी इस ड्रेस को बच्चों की मच्छरदानी बता हैं. हालांकि कई फैंस उनके लुक की तारीफ करते नजर आए.
इस वीडियो को उर्फी ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने लिखा, चोरी करना गलत बात है. यहां पर उर्फी जावेद लोगों का दिल चुराने की बात करती दिख रही हैं. बता दें उर्फी जावेद हाल ही में एक इवेंट में पहुंची थीं.यहां पर उर्फी जावेद का ये लुक देखने को मिला है.जैसे ही इस इवेंट में उर्फी जावेद ने एंट्री की वैसे ही मीडिया ने उन को चारों तरफ से घेर लिया.
इस हफ्ते उर्फी जावेद डांस प्लस में पहुंची थीं. यहां पर उर्फी जावेद ने शो के जज और कंस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती की.
ये भी देखें : Bigg Boss 17 - Ankita Lokhande के साथ शादी के सपोर्ट में नहीं थी Vicky Jain की मां, कहा -अब उसे निभानी है