हर किसी की तरह उर्फी जावेद (Urfi Javed) भी अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का जश्न मना रही हैं. भले ही मॉडल और एक्ट्रेस अयोध्या नहीं गईं, लेकिन उन्होंने इस विशेष दिन को मुंबई में अपने घर पर हवन समारोह के साथ मनाने का फैसला किया.
सोमवार को, उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वह अपने मुंबई फ्लैट पर हवन करती नजर आ रही हैं. इस मौके पर वह शरारा सूट पहने नजर आईं. वीडियो के बैकग्राउंड में "राम आएंगे" सॉन्ग सुनाई दे रहा है.
उर्फी ने वीडियो पोस्ट करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा, 'जश्न मना रहे सभी लोगों को बधाई!.' फैंस उर्फी की इस वीडियो को देखने के बाद बेहद प्रभावित हुए. फैंस और यूजर्स ने उर्फी की तारीफ करते हुए कहा, 'दयालु व्यक्ति जो हर धर्म का सम्मान करती है, ढेर सारा प्यार.' एक अन्य ने लिखा, 'उर्फी की तरह हमें हर धर्म का समर्थन करना होगा.'
ये भी देखें - Ram Mandir Pran Pratishtha: रामानंद सागर के Ram Sita ने दर्शकों को दिया खास तोहफा, रामायण की पुरानी यादें