सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और फैशन क्वीन उर्फी जावेद का अब एक नया पोस्ट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जो आग की तरह वायरल हो रहा है. दरअसल, उर्फी ने शाहरुख खान के साथ की एक फोटो शेयर की है, जिसमें शाहरुख खान सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं.
इस फोटो को पोस्ट करते हुए उर्फी ने लिखा, मिलिए मेरे फेवरेट से. इस फोटो में शाहरुख के पीछे उर्फी बहुत नॉर्मल लुक में दिखाई दे रही हैं.
बता दें कि ये फोटो स्नैपचैट के नए फिल्टर की है. जिसमें कोई भी इस शाहरुख के साथ सेल्फी वाले फिल्टर 'Selfie With SRK' का इस्तेमाल कर अपनी फोटो क्लिक कर सकता है. इस फोटो से लगेगा कि शाहरुख ने ही सेल्फी ली है आपके साथ...बस इसी फिचर का इस्तेमाल उर्फी ने भी किया.
जबसे ये फोटो उर्फी ने शेयर किया है, तब से कई लोग इस फोटो को फेक बता रहे हैं तो कई फोटो को सच मान रहे हैं. लेकिन असली बात ये है कि उर्फी ने स्नैपचैट के फिल्म Selfie With SRK फिल्टर का उपयोग कर शाहरुख खान के साथ फोटो क्लिक की और शेयर की है.
ये भी देखें: Salman Khan से ज्यादा इनके करीब है Alizeh Agnihotri, 'भाईजान' की फिल्म करना चाहती हैं डायरेक्ट