उर्फी जावेद अक्सर अपने आउटफिट से सभी को हैरान कर देती हैं. वह एक इंटरनेट सेंसेशन हैं. आज वैलेंटाइन के खास मौके पर उर्फी का लुक देखने लायक है. हमेशा की तरह इस बार भी उर्फी ने अपने आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट किया है. चलिए एक नजर डालते हैं उनके वैलेंटाइन लुक पर.
वैलेंटाइन के खास मौके पर उर्फी ने पिंक नी लेंथ मिनी स्कर्ट के साथ ब्रालेट टॉप कैरी किया है. लुक को यूनिक बनाने के लिए स्कर्ट से एक रेड कलर का फ्लावर अटैच किया है. ओपन हेयर, सिंपल मेकअप और रेड लिपस्टिक से उनका लुक काफी इन्हैंस हो रहा है.
उर्फी एक फैशन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. उर्फी बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा उर्फी टीवी के सबसे फेमस सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'ऐ मेरे हमसफर' और 'स्प्लिट्सविला' में भी नजर आ चुकी हैं.
यह भी देखें: Ananya Panday ने दिखाया Valentine’s Day गिफ्ट, कथित बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर ने भेजे ये तोहफे?