एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इन दिनों काफी सुर्खियों में है. एक तरफ एक्ट्रेस ने प्रोटेस्ट कर रहीं ईरानी महिलाओं का सपोर्ट किया. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने पुराने वायरल वीडियो पर सफाई दी है. एक्ट्रेस ने 'आई लव यू' वाले वीडियो को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है. चलिए जानते हैं पूरा मामला.
बुधवार को उर्वशी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि, 'इन दिनों मेरे वायरल आई लव यू वाले वीडियो के बारे में क्लियर करना चाहती हूं कि वह केवल एक्टिंग के लिए था और उसके डायलॉग किसी के लिए या वीडियो कॉल से नहीं थे.'
दरअसल, उर्वशी वीडियो में 'आप बोलो आई लव यू, नहीं पहले आप.. ' बोलती हुई दिख रही थी. जिसको लोगों ने इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत के नाम के साथ जोड़ दिया था और अफवाह थी कि एक्ट्रेस, ऋषभ के पीछे पड़ गई है,. साथ ही एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बोला था कि, मिस्टर RP ने मेरा 10 घंटे इंतजार किया था और कई कॉल्स भी किए थे.
ये भी देखें: Rishab Shetty की फिल्म 'कांतारा' ने किया धमाल, Ram Gopal Varma ने की तारीफ