Urvashi Rautela New House: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) कई महीनों से मुंबई में अपने लिए एक घर की तलाश कर रही थीं, अब उनकी ये तलाश खत्म हो गई है. ईटाईम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अब एक्ट्रेस ने जुहू में यश चोपड़ा (Yash Chopra) के बंगले के पास बंगला ले लिया.
अब एक्ट्रेस अपने जुहू वाले बंगले में शिफ्ट हो चुकी हैं. जो एक्ट्रेस ने बहुत ही खूबसूरती से सजाया है. खबरों की मानें तो इस बंगले में उर्वशी दो-तीन महीने पहले ही शिफ्ट हो गई थी.
बता दें कि यश चोपड़ा का ये वही बंगला है जहां उनकी वाइफ पामेला चोपड़ा अपने निधन से पहले तक रहा रहती थी. ईटाइम्स के मुताबिक इससे पहले उर्वशी लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में 'सेलेस्ट' के नाम से एक बंगले को रहने के लिए तैयार करवाया था. लेकिन उसमें वो शिफ्ट नहीं हो पाई.
ये भी देखें: IPL 2023 Final: क्लोजिंग सेरेमनी में रैपर King ने दी दमदार परफॉर्मेंस, देखें वीडियो