एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) के विवादित 'महिलाएं आलसी' बयान पर प्रतिक्रिया दी है. हाल ही में एक इवेंट में उर्वशी से सोनाली के बयान के बारे में पूछा गया. जिसके जवाब में उर्वशी ने कहा, 'देखिए, यह बात मुझ पर लागू नहीं होती क्योंकि हर कोई जानता है कि मैं एक आउटसाइडर हूं, और हर कोई जानता है कि मैं कितनी मेहनती हूं.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैंने बॉलीवुड में करियर बनाया है. दुनिया भर के फैंस मुझे जानते हैं. मैं दो बार मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीतने वाली इकलौती भारतीय लड़की हूं. मैं मिस यूनिवर्स बनने वाली इतिहास की सबसे कम उम्र की जज हूं. इसलिए यह मुझ पर लागू नहीं होता. यह उदहारण उन वेल्लों लोगों के लिए हैं जो बेरोजगार हैं.'
बता दें,एक्ट्रेस सोनाली ने एक कार्यक्रम में कहा था, 'भारत में कई महिलाएं बहुत आलसी होती हैं. उन्हें ऐसा ब्वॉयफ्रेंड या पति चाहिए, जिसके पास अच्छी नौकरी हो, जिसके पास खुद का घर हो और उसे इंक्रीमेंट मिलता रहे, लेकिन इन सबके बीच महिलाएं अपने लिए समय नहीं निकाल पातीं. महिलाओं को नहीं पता कि क्या करना है. सोनाली कुलकर्णी ने नए वीडियो में सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के लिए माफी भी मांगी थी.
ये भी देखें : Rajkummar Rao की 'Bheed' से सेंसर बोर्ड ने हटाए कई सीन्स, स्वरा भास्कर ने साधा निशाना