भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के घायल होने के बाद अब एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की मां ने ऋषभ के लिए खास पोस्ट शेयर किया है, जिसमें क्रिकेटर के ठीक होने की कामना की है. इस पोस्ट के बार उर्वशी को अब ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोलर्स ने कहा कि वो ऋषभ की ऐसी हालत में दुबई में मौज कर रही हैं.
एक्ट्रेस उर्वशी की मां मीरा रौतेला ( Meera Rautela) ने इंस्टाग्राम पर ऋषभ की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सोशल मीडिया की अफवाह एक तरफ और आपके स्वस्थ हो कर इंटरनेशनल लेवल पर उत्तराखंड का नाम रोशन करना दूसरी तरफ. सिद्दबली बाबा आप पर विशेष कृपा करें. आप सभी लोग भी प्रार्थना करें.'
इस पोस्ट के बाद यूजर्स ने कई कमेंट करें जिसमें ये भी लिखा कि आप दामाद जी लिखना भूल गई, रिस्पेस्ट टू उर्वशी की मदर. वहीं कुछ यूजर्स ने उर्वशी को ट्रोल भी किया कि वहां पंत हॉस्पिटल में हैं और ये मैडम सिंघासन पे बैठी हुई है.
बता दें कि भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत उस समय कार एक्सीडेंट के शिकार हो गए, कार ने शुक्रवार (30 दिसंबर) को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली. पंत अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए रुड़की जा रहे थे. पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है. स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उनका मैक्स देहरादून में इलाज चल रहा है.
ये भी देखें: 'FIR' फेम Ishwar Thakur की मदद के लिए आगे आईं Kavita Kaushik, कर रहीं क्राउड फंडिंग