एक्टर -निर्माता आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani) लंबे समय के बाद एक रोमांटिक, हॉरर-ड्रामा के साथ हिंदी फिल्म से इंडस्ट्री में वापसी की तयारी कर रहे हैं, जिसके टाइटल 'कसूर' (Kasoor) है. आफताब को आखिरी बार 2019 की हिंदी फिल्म 'सेटर' में देखा गया था.
हालांकि हिंदुस्तान रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) लीड रोल में नजर आएंगी. जिन्हें 'द लीजेंड' (2022), 'वर्जिन भानुप्रिया' (2020), 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' (2016), और 'सनम रे' (2016) जैसी फिल्मों में देखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग जारी है जो इन दिनों उत्तराखंड के देहरादून और ऋषिकेश में हो रही है. वे वाइब शॉट्स के लिए उत्तराखंड की पहाड़ियों को कवर करना चाहते हैं.
यह पहली बार होगा जब शिवदासानी और रौतेला स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे. अपकमिंग फिल्म 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत तक रिलीज़ होने वाली है. हालांकि साल 2021 में आई महेश भट्ट की फिल्म कसूर में आफताब दिखाई दे चुके हैं जिसमें उनके साथ लिसा रे, इरफान खान, आशुतोष राणा और अन्य कलाकार नजर आए थें.
ये भी देखें - Kalki 2898 AD फिल्म के सेट को लेकर Kamal Haasan ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस