एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 'कांतारा' (Kantara) फेम ऐक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. जिसके बाद से अफवाह थी की एक्ट्रेस जल्द 'कांतारा 2' नजर आ सकती हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस के फैंस को निराशा हाथ लगने वाली है क्योंकि यह सच्चाई नहीं है.
दरअसल प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स के करीबी सूत्र ने ईटाइम्स को बताया कि, ''कांतारा 2' में उर्वशी की कास्टिंग के बारे में सभी अफवाहें पूरी तरह से गलत है.' हाल ही में, उर्वशी उसी जगह मौजूद थी जहां ऋषभ थे. जिसके बाद एक्ट्रेस ने ऋषभ से मिलने के लिए गुजारिश की थी. इसके बाद ऋषभ, उर्वशी से मिलने आए और उनके साथ तस्वीर भी क्लिक करवाई.
लेकिन उर्वशी ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'कांतारा 2' जिसके बाद फैंस अंदाजा लगाने लगे की उर्वशी 'कांतारा 2' में नजर आ सकती हैं. बता दें, ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' को हाल ही में 100 दिन हुए है. जिसके बाद टीम ने घोषणा की कि वे प्रीक्वल पर काम कर रहे हैं.
ये भी देखें : Kiara Advani और Sidharth Malhotra ने मुंबई में पैपराजी को बांटी मिठाई, ट्रेडिशनल लुक में नजर आए कपल