बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Dress) फिल्मों से ज्यादा अपने लुक और स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उर्वशी अरब फैशन वीक (Arab Fashion Week) में शामिल हुईं जहां उनके पहने गाउन की खूब चर्चा हुई. इस फैशन वीक में उर्वशी रैंप पर एक थाई हाई स्लिट गाउन पहने दिखीं. गोल्डन कलर के इस गाउन को हीरे जवाहरात से तैयार किया गया था.
उर्वशी के इस गाउन की कीमत 40 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ये गाउन मिस्र की सबसे ताकतवर और सुंदर रानी 'क्लियोपेट्रा' से इंसपायर्ड था. गाउन को मशहूर फैशन डिजाइनर फेरने वन एमांटो ने डिजाइन किया है. इस गाउन को उन्होंने 'क्लियोपेट्रा रियल गोल्ड एंड डायमंड आउटफिट' नाम दिया है.
ये भी देखें :Shehnaaz Gill ने सलमान खान के साथ Tuada Kutta Tommy पर किया डांस, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
इसी के साथ वो अरब फैशन वीक में दो बार हिस्सा लेने वाली वो पहली भारतीय बन गईं हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्दी ही वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में रणदीप हु्ड्डा के साथ और थ्रिलर ‘ब्लैक रोज’ अब वह जल्दी ही वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में रणदीप हु्ड्डा के साथ दिखाई देंगी. इसके अलावा वो थ्रिलर ‘ब्लैक रोज’ में भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं.