T 69 Trailer OUT: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. हाल ही में उनकी बायोपिक 'यूटी 69' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में राज कुंद्रा की जिंदगी के अनसुने पहलुओं को दिखाया गया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एडल्ट फिल्म बनाने के आरोप में राज कुंद्रा जेल जाते हैं और फिर वहां उनके साथ पुलिसवालों और कैदियों का कैसा बर्ताव होता है?
ट्रेलर की शुरुआत एक न्यूज चैनल की ओर से चलाई गई क्लिप से होती है, जिसमें लिखा हुआ था कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इसके बाद राज कुंद्रा को ऑर्थर रोड जेल में डाल दिया जाता है, जहां वह कहते हैं कि इसके बारे में टीवी में सुना था.
शिल्पा शेट्टी ने अपने पति की बायोपिक का ट्रेलर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने एक कैप्शन में लिखा- 'ऑल द बेस्ट, कुकी. आप एक बहादुर शख्स हैं. मैं आपकी इसी बात की सबसे ज्यादा तारीफ करती हूं! यहां आपकी हिम्मत और पॉजीटिविटी है!'
कहा जा रहा है कि इस फिल्म के जरिए राज कुंद्रा अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का जवाब देते नजर आएंगे और साथ ही अपनी छवि भी साफ करने की कोशिश करेंगे. शाहनवाज अली के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म तीन नवंबर को रिलीज होगी.
ये भी देखें : Allu Arjun ने 'बचपन के दोस्त' Devi Sri Prasad संग अपने सफर को किया याद, वहीदा, आलिया और कृति को दी बधाई