Uttam Singh Gadar 2: गानों का क्रेडिट न देने पर उत्तम सिंह ने लगाए आरोप, Anil Sharma ने जताई हैरानी

Updated : Aug 27, 2023 17:01
|
Editorji News Desk

'गदर 2' (Gadar 2) जहां ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं. वहीं मेकर्स पर इस फिल्म के म्यूजिक कम्पोजर उत्तम सिंह अलग ही आरोप लगा रहे हैं.

उत्तम सिंह ने हाल ही में दावा किया था कि उन्होंने जो गाने इस मूवी को दिए. उसका क्रेडिट उन्हें नहीं मिला. मेकर्स ने उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी कि वह उनके गाने इस्तेमाल कर रहे हैं. 'मैं निकला गड्डी लेके' और 'उड़ जा काले कावा' साल 2001 में आई फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' का पॉपुलर सॉन्ग था, जिसे 'गदर 2' में भी यूज किया गया है. अब इस पर अनिल शर्मा, जो कि डायरेक्टर हैं और दूसरे पार्ट के कम्पोजर मिथुन ने रिएक्ट किया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए अनिल शर्मा ने कहा कि उन्होने कहा, 'मैंने उन्हें सारे गाने दिखाए थे. मुझे हैरानी है कि उन्होंने अब ऐसा स्टेटमेंट दिया है. तकनीकि रूप से, राइट्स लेबल के पास थे. मेरा और उत्तम जी का दिल का रिश्ता है और ये सब सुनकर मुझे बहुत हैरानी है। मैं तो अभी-भी विश्वास नहीं कर सकता. अब मुझे इस बारे में पता चला है तो मैं उनसे जरूर इस बारे में बात करूंगा.

वहीं म्यूजिक कंपोजर मिथुन ने कहा कि मुझे बताया गया था कि राइट्स लेबल के पास थे, फिर भी उत्तम जी से पूछा गया म्यूजिक के बारे में तो उनको मेरा काम पसंद आया था और वे खुश थे. लेकिन आश्चर्य की बात है कि ये बाते हो रही है.

कम्पोजर उत्तम सिंह ने कहा था, 'लिरिक्स और मेलोडी की वजह से, ये गाने तो ऐसे हैं कि अगर कोई ढोलक लेकेर भी बजा देगा तो भी हिट होंगे. वो मुझे क्रेडिट दे सकते थे लेकिन क्रेडिट देना तो छोड़िए, बताना भी जरूरी नहीं समझा कि वह मेरे गानों को गदर 2 में इस्तेमाल कर रहे हैं और न सिर्फ गाने, पूरी फिल्म में मेरा लिखा ओरिजनल बैकग्राउंड म्यूजिक यूज हुआ है. मान मर्यादा बहुत बड़ी चीज होती है और हिंदुस्तान में इसकी बहुत वैल्यू है. ये अनिल शर्मा की बहुत बुरी बात है. 

आगे कहा कि अगर लोग मेरे पास बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए आएंगे तो मैं उनसे कम्पोजर से एक लेटर मांगूंगा, जिसमें किसी फिल्म में बतौर बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए काम करने की परमिशन हो. ये हमारे हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री का कल्चर है. बॉलीवुड ने ये सब खत्म कर दिया है.'

ये भी देखें: Jawan Song: Shah Rukh Khan अब फैंस के साथ करेंगे 'ता था थैया', Not Ramaiya Vastavaiya का देखें टीजर

Anil Sharma

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब